0 Comments

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2026 – 27

जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं।

आवेदन करते समय कौन – कौनसे दस्तावेजों की आवश्यकता होगी और आवेदन के समय वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।

NVS कक्षा – 6 के लिए Online आवेदन करने की प्रक्रिया

👉 ऑनलाइन आवेदन प्रमाण पत्र जो कि प्रिन्सिपल और आवेदक एवं परिजन के हस्ताक्षर सहित होना अनिवार्य है जो कि वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।

👉 आवेदन प्रारम्भ करने से पहले कृपया निम्नानुसार डॉक्यूमेंट तैयार रखें जो स्कैन होगी।

i) अभ्यर्थी के हस्ताक्षर (हस्ताक्षर की इमेज का आकार 10 -100 KB के बीच होना चाहिए)

II) अभिभावक के हस्ताक्षर (हस्ताक्षर की इमेज का आकार 10 -100 KB के बीच होना चाहिए)

III) अभ्यर्थी का फोटोग्राफ (फोटोग्राफ का आकार 10 -100 KB के बीच होना चाहिए)

IV) अभिभावक तथा अभ्यर्थी द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र (हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र का आकार 50 – 300 KB के बीच होना चाहिए)

👉 NVS कक्षा – 6 प्रवेश की योग्यताएँ

🖋️ आवेदक वर्तमान सत्र 2024 – 25 में जिस जिले में प्रवेश चाहता है उस जिले के किसी भी सरकारी अथवा सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय की कक्षा 5 में अध्ययनरत होना चाहिए।

√ आवेदक की जन्म तिथि 01- 05 – 2014 से 31- 07 – 2016 (दोनों तिथियाँ भी शामिल) होनी चाहिए।

√ कक्षा 3, 4, 5 लगातार एवं पूरे सेशन में पढ़ी गई हो।

√ वर्तमान में कक्षा 5 में अध्ययनरत हों (पिछले सेशन में कक्षा 5 करने वाले या वर्तमान कक्षा 6 में अध्ययनरत विद्यार्थी आवेदन योग्य नहीं हैं।)

√ पिछले वर्ष नवोदय की प्रवेश परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी (रिपीटर) भी आवेदन नहीं कर सकते हैं।

👉 आरक्षण केंद्र सरकार के नियमानुसार लागू होंगे।

✒️ 75% ग्रामीण क्षेत्र

✒️ 25% शहरी क्षेत्र

✒️ 1/3 बालिकाओं हेतु

✒️ आवेदन की अंतिम तिथि – 29/07/2025

✒️ परीक्षा की तिथि – 13/12/2025

👉 आवेदन हेतु नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट :-https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/

राजस्थान हाईकोर्ट चतुर्थ श्रेणी भर्ती पद 5670Read more: जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा – 6 में प्रवेश के लिए आवेदन प्रारम्भ

👉 हिन्दी व्याकरण महत्वपूर्ण प्रश्नों के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts