0 Comments

सैनिक स्कूल में नौकरी पाने का सुनहरा मौका।

सैनिक स्कूल में नई भर्ती आ गई है। राजस्थान में। अगर आप टीचिंग – नॉन टीचिंग जॉब की तलाश कर रहे हैं, तो यह आपके लिए बहुत ही बढ़िया चांस है। सैलरी भी बढ़िया मिल रही है।

Rajasthan Sainik School Recruitment 2025

आप सैनिक स्कूल में टीचिंग और नॉन टीचिंग जॉब की तलाश कर रहे हैं तो राजस्थान के सैनिक स्कूल झुंझुनू में पीजीटी, टीजीटी, आर्ट मास्टर, म्यूजिक टीचर, ऑफिस सुपरिटेंडेंट, यूडीसी, एलडीसी क्लर्क समेत विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी हो गया है। वहीं आवेदन स्कूल की ऑफिशियल वेबसाइट www.ssjhunjhunu.com के माध्यम से कर सकते है। जो दिनांक 28 जून 2025 तक जारी रहेगी। और सम्पूर्ण जानकारी नीचे दिए गए नोटिस डाउनलोड करके देख सकते हैं।

सैनिक स्कूल झुन्झुनूं भर्ती 2025 के पद

पद का नाम वैकेंसी

पीजीटी (इंग्लिश) 01

पीजीटी (फिजिक्स) 01

पीजीटी (केमिस्ट्री) 01

पीजीटी (कंप्यूटर साइंस) 01

पीजीटी (फिजिक्स) 01

पीजीटी (मैथ्स) 01

पीजीटी (केमिस्ट्री) 01

टीजीटी सोशल साइंस 01

पीईएम/पीटीआई कम मैट्रॉन 01

आर्ट मास्टर 01

म्यूजिक टीचर 01

ऑफिसर सुपरिटेंडेंट 01

लैबोरेट्ररी असिस्टेंट 01

यूडीसी 01

एलडीसी 01

सैनिक स्कूल Teacher के लिए योग्यता

सैनिक स्कूल PGT सरकारी नौकरी पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में मास्टर्स की डिग्री न्यूनतन 50 प्रतिशत अंकों के साथ होने चाहिए। साथ ही बीएड किया होना जरूरी चाहिए। वहीं TGT सोशल साइंस के लिए चार ग्रेजुएशन इंटीग्रेटेड डिग्री कोर्स बीए/बीएड संबंधित विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ होना चाहिए। या आर्ट्स में जियोग्राफी, पॉलिटिकस साइंस, इकॉनोमिक्स, सोशियोलॉजी, हिस्ट्री में से दो विषय के साथ ग्रेजुएशन हो और बीएड की डिग्री होनी चाहिए।

PEM/PTI के लिए 10 वीं 12 वीं पास अभ्यर्थी फॉर्म भर सकते हैं। सम्पूर्ण योग्यता की जानकारी अभ्यर्थी विस्तार से आधिकारिक नोटिफिकेशन में भी देख सकते हैं।

डाउनलोड करें-

सैनिक स्कूल नोटिफिकेशन यहां से डाउनलोड करें 👇

Non Teaching भर्ती 2025 के लिए आयु सीमा

राजस्थान की इस भर्ती का फॉर्म भरने के लिए पदानुसार अलग – अलग आयु सीमा तय की गई है।

PGT के लिए 21 – 40 वर्ष

TGT के लिए 21 से 35 वर्ष

पीईएम/पीटीआई, आर्ट मास्टर, यूडीसी, एलडीसी के लिए 18 – 50 वर्ष हैं।

👉 Telegram Group join

👉 WhatsApp Group Join

सैनिक स्कूल झुन्झुनूं भर्ती के लिए सैलरी

पीजीटी इंग्लिश, पीजीटी फिजिक्स, पीजीटी केमिस्ट्री, पीजीटी कंप्यूटर साइंस टीचर के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को 47,600/- रुपये सैलरी मिलेगी। वहीं पीजीटी फिजिक्स, मैथिमेटिक्स, केमिस्ट्री को 71,400 रुपये प्रति माह सैलरी मिलेगी। टीजीटी सोशल साइंस, पीईएम/पीटीआई कम मैट्रॉन, आर्ट मास्टर, म्यूजिक मास्टर को 63,758 रुपये। म्यूजिक टीचर को 44,676 रुपये सैलरी मिलेगी।

सैनिक स्कूल झुन्झुनूं भर्ती 2025 की चयन प्रक्रिया

शॉर्टिलिस्ट अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

सैनिक स्कूल भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुल्क

सामान्य/ओबीसी/ अभ्यर्थियों – 500 ₹

एससी/एसटी अभ्यर्थियों – 250 ₹

आवेदन शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के जरिए होगा।

सैनिक स्कूल भर्ती 2025 की आवेदन प्रक्रिया

इस भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन करना होगा। यह भर्ती रेगुलर और कॉन्ट्रैक्चुअल बेस पर की जा रही है। राजस्थान सैनिक स्कूल की इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए आपको संबंधित स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट पर करने की सलाह दी जाती है।

👉 Rajasthan GK MCQ

👉 हिन्दी व्याकरण महत्वपूर्ण प्रश्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts